


नेशनल गेम्स से जुडी बड़ी ख़बर हैं, पुरुष वर्ग के फुटबॉल फाइनल मैच में केरल ने उत्तराखंड को बेहद रोमांचक मैच में 1-0 से हराया, केरल ने फुटबॉल में स्वर्ण पदक जीता जबकि उत्तराखंड को रजत पदक से संतोष करना पड़ा, मैच के बाद उत्तराखंड के फुटबॉल कप्तान आयुष बिष्ट ने कहा ” हमारे सभी खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा खेला, उत्तराखंड के दर्शकों ने टीम का बहुत उत्साहवर्धन किया जिसके लिये शुक्रिया ” ” आगे हम और बेहतर करने की कोशिश करेंगे….जीत के बाद केरल की टीम ने कहा हमने रणनीति के तहत खेला, ये जीत हमारे लिये बहुत मायने रखती है, उन्होंने कहा उत्तराखंड की टीम ने भी बहुत अच्छा खेला….उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने फुटबाल मैच का आनंद लिया, उन्होंने कहा जीत – हार खेल का हिस्सा है, लेकिन इस समय राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से राज्य में खेलों का बेहतर माहौल बन गया है और खेलों में यहाँ की खेल प्रतिभाएं निखर कर आगे आई हैं, निश्चित रूप से राज्य को यह आयोजन खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ाएगा, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में खेल गतिविधियों को आगे बढ़ाने हेतु और अधिक रूप से कार्य करेगी जिससे यहॉ के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ सकें और राज्य का नाम रोशन कर सकें,






लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज को लाइक और फॉलो करें