होली में अभी एक महीने का समय बांकी है लेकिन होली का रंग अभी से चढ़ने लगा है, फागुन महीने के शुरुआत होते ही होली गायन की शुरुआत हो गयी है, कुमाऊं की होली दुनिया भर में प्रसिद्ध है, जो अपनी सांस्कृतिक विशेषता के लिए पूरे देश में जानी जाती है, हल्द्वानी में इन दिनों बैठकी होली की धूम शुरुआत हो गयी है, कुमाऊं में महिलाएं श्री कृष्ण, शिव पार्वती से जुडी होली गायन करती हैं, होली गायकों का कहना है की कुमाऊं की होली अपने में संस्कृति और परम्परा को समेटे हुई है।
कुमाऊं में महिलायें होली गायन के साथ अनेक विषयों पर अपना संदेश भी जनता को दे रही हैँ, अब लोकसभा चुनाव होने हैं लिहाज़ा “वोट करेगा नैनीताल”, “कोई मतदाता ना छूटे” जैसे संदेश जनता को दे रही हैँ, जिससे जनता मतदान के प्रति जागरूक हो सके।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज को लाइक और फॉलो करें