प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने गन्ना किसानों को लेकर बड़ा फैसला लिया है गन्ना किसानों की मांग को देखते हुए सरकार ने गन्ना का समर्थन मूल्य 30 रूपये प्रति कुंतल बढ़ाने का फैसला लिया है,।
जिसके लिए भाजपा किसान मोर्चे की तरफ से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद किया गया, मंगलवार 2 दिसम्बर को भाजपा किसान मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह नेगी ने कुमाऊं संभाग कार्यालय में एक प्रेस वार्ता की, इस दौरान महेंद्र नेगी ने गन्ना समर्थन मूल्य में 30रु /कुंतल की बृद्धि के फैसले को ऐतिहासिक करार दिया, उन्होंने दावा किया कि आज देवभूमि उत्तराखंड पडोसी राज्य उत्तर प्रदेश भी ज्यादा गन्ना समर्थन मूल्य देने वाला राज्य हो गया है ऐसा निर्णय बताता है कि राज्य की धामी सरकार अपने किसानों की आय दोगुनी करने को कितनी गंभीर है, महेंद्र नेगी के मुताबिक अब शीघ्र प्रजाति वाले गन्ने का मूल्य जहाँ 375रूपये प्रति कुंतल से बढ़कर 405 रूपये प्रति कुंतल हो चुका है वहीं सामान्य प्रजाति के गन्ने का समर्थन मूल्य 365 रूपये प्रति कुंतल से बढ़कर 395 रूपये प्रति कुंतल हो गया है ऐसे में गन्ना किसानों को प्रति कुंतल गन्ने में सीधा सीधा फायदा इसी पेराई सत्र में होने जा रहा है, प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए महेंद्र नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी ने गन्ना किसानों के हित में अभूतपूर्व निर्णय कर दिखा दिया कि वो असल में किसान पुत्र हैं क्योंकि इसका सीधा फायदा प्रदेश में मौजूद दो लाख अठानबे हजार पंजीकृत गन्ना किसानों को मिलने जा रहा है प्रदेश में अठासी हजार छः सौ तीन हेक्टेयर क्षेत्रफल में इस साल गन्ने का उत्पादन हमारे किसान भाई कर रहे हैं जिससे इस वर्ष तकरीबन 738.95 लाख कुंतल गन्ने की पैदावार होने की उम्मीद है किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नेगी ने दावा किया की राज्य की धामी सरकार यह भी सुनिश्चित कर रही है कि प्रदेश की आठों चीनी मिलों में पेराई के लिए गन्ना लाने वाले किसानों को समय से भुगतान हो,और पेराई में भी कोई व्यवधान न हो इसके लिए सरकार चीनी मिलों को विशेष ऋण भी उपलब्ध करा चुकी है। इसी वर्ष सरकार प्रदेश की चीनी मिलों को 139.70 करोड़ रूपये ऋण सहायता के रूप में दे चुकी है। प्रदेश में दो सहकारी (नादेही और बाजपुर )दो सार्वजनिक (डोईवाला और किच्छा )और सितारगंज, लिब्बरहेड़ी, इक़बालपुर और लक्सर में चार प्राइवेट चीनी मिल काम कर रही हैं जाहिर है सरकार की नियत साफ है इसलिए नीति भी साफ दिख रही है और इस साफ नियति का फायदा किसानों को मिलने जा रहा है
इस पत्रकार वार्ता में..भाजपा जिलाध्यक्ष नैनीताल श्रीमान प्रताप बिष्ट, किसान मोर्चा नैनीताल जिलाध्यक्ष संदीप कुकसाल, किसान मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष सोबन सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरीश सुनाल, मीडिया प्रभारी नितिन राणा, सोशल मीडिया प्रभारी भैरव खोलिया, चम्पावत जिलाध्यक्ष पूरन सिंह, सौरभ बोहरा, पूरन बिष्ट, रबिन्द्र बाली, उमेश शर्मा, वीरेंद्र जायसवाल, कमल रावत, चन्द्र प्रकाश देव भारत वाल्दिया आदि कार्यकर्त्ता व किसान उपस्थित थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज को लाइक और फॉलो करें
