
पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई और अब नामांकन पत्र की जांच और नाम वापस लेने की तारीख नजदीक आ गई है, इसी बीच चुनाव प्रचार में तेजी पकड़ ली है, उत्तराखंड में पहले भेज का मतदान 24 जुलाई और दूसरे पेज का मतदान 28 जुलाई को होगा जबकि मतों की गिनती 31 जुलाई को होगी, नैनीताल में जिला पंचायत सीट को लेकर सबसे घमासान है, यहाँ निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया मैदान में है जिनका 5 साल का कार्यकाल पब्लिक के सामने है दूसरी तरफ कांग्रेस समर्थित बिमला तड़ागी बेला टोलिया के सामने है, कांग्रेस समर्थित विमल टोलिया ने नीव वर्तमान जिला अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि उनका पिछले साल का कार्यकाल जनता के लिहाज़ से शून्य रहा है, विमल तड़ागी जी से पहले दो बार ग्राम प्रधान रह चुकी हैं, बिमला ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान कहा ग्रामीणों की समस्याओं को हल करना उनकी प्राथमिकता होगी, सड़क, पानी, इसके अलावा अन्य मूलभूत सुविधाएं जनता को उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल होगा, उन्होंने कहा ग्रामीण से उनको कई तरह की परेशानियों के बारे में सुनने को मिल रहा है, लिहाजा अगर वह चुनाव जीती तो ग्रामीणों की समस्याओं को हल करना उनकी प्राथमिकता होगी,





लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज को लाइक और फॉलो करें