ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में इस बार बारिश ने भारी तबाही मचाई है मौसम विभाग ने एक बार फिर से एडवाइजरी जारी की है उत्तराखंड में शुक्रवार को भारी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने प्रदेशभर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि, शनिवार को कुछ जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, अगले दो दिन बारिश से थोड़ी राहत के आसार हैं। अगले सप्ताह के बाद फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 22 अगस्त के बाद प्रदेश के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए सात जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की आशंका है। अन्य जनपदों में हल्की बारिश हो सकती है। 20 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर , अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार में भारी बारिश हो सकती है। संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं भूस्खलन या चट्टान गिरने की घटनाएं सामने आ सकती हैं। निचले इलाकों में जलभराव से मुश्किलें बढ़ेंगी। छोटी-नदी नालों के समीप रहने वालों को सावधान रहने की जरूरत है। आकाशीय बिजली चमकने के दौरान पेड़ों के नीचे शरण न लें।

यह भी पढ़ें 👉  अखिल एकता उद्योग व्यापार मण्डल... डिंपल पाण्डेय के प्रयासों से......
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad Ad