ख़बर शेयर करें -

Haldwani- 2024 लोकसभा चुनाव में भले ही अभी थोड़ा सा वक्त बचा है लेकिन इससे ठीक पहले पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय एनडी तिवारी के परिवार से टिकट क़ी मांग उठी है, एनडी तिवारी से राजनीति के गुर सीखने वाले उनके भतीजे और कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बलूटिया ने दावा ठोका है, दीपक ने कहा है कि यदि कांग्रेस पार्टी पर भरोसा जताती है तो वह पार्टी के निर्णय पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे… उधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तिलकराज बेहड़ ने भी इस बात का समर्थन किया है कि यदि कांग्रेस पार्टी को एनडी तिवारी के नाम का फायदा मिल सकता है

वीओ: दीपक बलुटिया इस समय उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता हैं, और सन 1993 से कांग्रेस में लगातार सक्रिय हैं और पार्टी में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर अपना अहम योगदान दे चुके हैं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के निधन के बाद यह पहला मौका है जब उनके परिवार से किसी सदस्य ने अपनी दावेदारी पेश की हो, दीपक बलूटिया पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के भतीजे हैं और दीपक ने राजनीति के पूरे गुर नरेंद्र तिवारी से सीखे हैं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वर्तमान में किच्छा से विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा है की यदि कांग्रेस पार्टी को एनडी तिवारी के नाम का फायदा मिल सकता है तो कांग्रेस पार्टी को इस बारे में जरूर सोचना चाहिए… क्योंकि नारायण तिवारी का एक बड़ा कद है और यदि उनके नाम पर पार्टी को फायदा मिल सकता है तो इस पर कांग्रेस पार्टी को विचार करना चाहिए। वीओ: एनडी तिवारी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे, इसके अलावा केंद्र में मंत्री रहे, एन डी तिवारी के भतीजे दीपक बलूटिया ने 2022 के विधानसभा चुनाव में हल्द्वानी से भी टिकट क़ी दावेदारी की थी, दीपक का कहना है की यदि पार्टी उनके नाम पर विचार करती है तो वें इसके लिये तैयार हैं

एफवीओ: स्वर्गीय एनडी तिवारी का उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश क़ी राजनीति में एक बड़ा कद रहा हैं जिसका फायदा 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और मजबूती से चुनाव लड़ने की कोशिश में कर सकती है, ऐसा इसलिए भी है क्योंकि नैनीताल- उधम सिंह नगर लोक सभा सीट से कांग्रेस को एक मजबूत दावेदार की तलाश है, और स्वर्गीय एनडी तिवारी ने सन 1951 से लेकर 2007 तक पूरे देश में अपनी राजनीति का लोहा भी मनवाया है, और आज भी एनडी तिवारी के चाहने वाले लोगों की कमी नहीं है जो उनके परिवार क़ी तरफ से की जा रही दावेदारी का अहम हिस्सा हैं,

Ad
Ad Ad