ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी हिंसा से जुड़ी एक बड़ी खबर है, तहसील प्रशासन ने हल्द्वानी हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक से 2.68 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। तहसील कर्मियों ने मलिक के वनभूलपुरा स्थित आवास पर वसूली के लिए नोटिस चस्पा किया है, तहसीलदार की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक वनभूलपुरा की हिंसा के दौरान हुए नगर निगम के नुकसान का पैसा यदि एक सप्ताह के भीतर जमा नहीं किया गया तो अब्दुल मलिक की चल-अचल संपत्ति की कुर्की की कार्रवाही शुरू कर दी जाएगी, बीती 8 फरवरी को वनभूलपुरा के मलिक का बगीचा क्षेत्र में नजूल भूमि पर बने मदरसा एवं धार्मिक स्थल को ध्वस्त करने के दौरान क्षेत्र में हुई हिंसा और आगजनी की घटना के दौरान नगर निगम की संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचा था। इस मामले में तत्कालीन नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने नगर निगम की 2.44 करोड़ रुपये की संपत्ति के नुकसान का आकलन कर डीएम कार्यालय को वसूली के लिए RC जारी करने के अनुरोध का पत्र लिखा था, तहसील कर्मचारियों ने मलिक के वनभूलपुरा स्थित आवास में चस्पा कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी हिंसा: पेट्रोल बम बनाने वाला गिरफ्तार, घर से बरामद हुए इतने पेट्रोल बम

इसमें एक सप्ताह के भीतर तहसील कार्यालय में 2.68 करोड़ रुपये राशि जमा करने के आदेश दिए गए हैं। तहसीलदार ने बताया कि तहसील प्रशासन मलिक से नगर निगम के 2.44 करोड़ समेत कुल 2.68 करोड़ रुपये की वसूली करेगा। इसमें नगर निगम की क्षतिपूर्ति के साथ तहसील का रिकवरी चार्ज भी शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में हुई उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अहम बैठक, कई मुद्दों पर हुआ बिचार विमर्श

Ad
Ad Ad