ख़बर शेयर करें -

दिनांक 21 नवम्बर से 23 नवम्बर 2024 तक चलने वाली तीन दिवसीय अर्न्तविद्यालयी बास्केटबॉल चैम्पियनशिप के तहत द्वितीय दिवस 10 मैच खेले गए। पहला मैच बालिका वर्ग में नैनी वैली व इंस्पिरेशन स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें इंस्पिरेशन ने नैनीवैली को 13-07 से हराया, दूसरे मैच में यूनिवर्सल व गुरूकुल के बीच हुआ जिसमें यूनिवर्सल ने गुरूकुल को 25-11 से हराया। तीसरा मैच निर्मला व डी0पी0एस0 स्कूल के बीच खेला गया जिसमें डी0पी0एस0 ने निर्मला स्कूल को 26-24 से हराया। चौथा मैच एस0के0एम0 व शेमफोर्ड स्कूल के बीच खेला गया जिसमें एस0के0एम0 ने शेमफोर्ड स्कूल को 18-05 से हराया। बालक वर्ग में पहला मैच बी0एल0एम0 व यूनिवर्सल स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें यूनिवर्सल ने बी0एल0एम0 को 29-17 से हराया। दूसरा मैच ऑरम व नैनीवैली स्कूल के बीच खेला गया जिसमें ऑरम ने नैनीवैली को 22-16 से हराया। तीसरा मैच सेक्रेट हार्ट व डी0पी0एस0 स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें डी0पी0एस0 ने सेक्रेड हार्ट को 29-15 से हराया। चौथा मैच आर्डन प्रोगेसिव व निर्मला स्कूल के बीच खेला गया जिसमें निर्मला ने आर्डन प्रोगेसिव को 28-14 से हराया। पाँचवा मैच इंस्पिरेशन व निर्मला के बीच खेला गया जिसमें इंस्पिरेशन ने निर्मला को 28-07 से हराया। छठा मैच सेन्ट थ्रेरेसा व डी0पी0एस के बीच खेला गया जिसमें सेन्ट थ्रेरेसा ने डी0पी0एस0 को 46-32 से हराया। बालक बालिकाओं के दोनों वर्गों ने अपनी टीमों को जीताने का अथक प्रयत्न किया। निर्णायक मण्डल में अंकुश रौतेला, नीरज जोशी, मृणालिनी त्रिपाठी, अनुभा रावत, सावन मल्होत्रा, अंकित पाण्डे, सुमित यादव, गोविन्द परिहार आदि रहे। इस मौके पर खेल प्रशिक्षक सुमित दास, विद्या सागर, तुषार, आशीष लाल, भी मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा जोशी, मनमोहन जोशी, स्मिता पंत, निशा काण्डपाल, प्रेरणा जोशी, भावना भट्ट, रोबिन आर्य, जीवन जोशी, शिक्षा सोलोमन, रश्मि भट्ट, रिंकी बिष्ट, रीता राठौर, सुनीता मियान, रीतिका बोरा, संजय गोस्वामी, एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी खिलाड़ियों का किया उत्सवर्दन,

यह भी पढ़ें 👉  uttarakhand: भुवन भट्ट बने कुमाऊ मंडल अध्यक्ष..