ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष और कोटद्वार से विधायक ऋतु खंडूरी का अपने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार में जमकर विरोध हो रहा है। अंकिता हत्याकांड के बाद एक फिर उन्हें महिलाओं के तीखे विरोध का सामना करना पड़ा है। इस बार उन्हें अब अपने ही विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार में स्थानीय जनता के विरोध के चलते उल्टे पांव लौटने को मजबूर होना पड़ा है। बारिश के चलते आपदा की मार झेल रही महिलाओं ने स्पीकर के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उन्हें जल्द से जल्द चले जाने को कहा। महिलाओं के तेवर देखते हुए श्रीमती खंडूरी को उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा।. जानकारी के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष तथा कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी कोटद्वार के ही लालपानी में आपदा प्रभावित इलाके का जायजा लेने पहुंची थीं। लेकिन यहां उनका स्वागत उनके खिलाफ जोरदार नारेबाजी के साथ किया गया। परेशान महिलाओं ने आरोप लगाया कि विधायक ने उनकी कोई मदद नहीं की। उल्टा अब वह यहां आकर फोटो खिंचवाने और अपनी राजनीति चमकाने में लगी हैं। स्पीकर के साथ मौजूद अधिकारियों ने अक्रोशित महिलाओं को समझाने का प्रयास किया। लेकिन महिलाओं का गुस्सा कम नहीं हुआ। जिसके बाद महिलाओं के तेवर देखते हुए श्रीमती खंडूरी वापस लौट गई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर:(video) आक्रोशित बाघिन ने किया पर्यटकों की जिप्सी पर हमला...
Ad
Ad Ad