ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट :- बाराकोट क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ लोहाघाट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को दबोचने के लिए पुलिस टीम जुट गई है।
थाना प्रभारी मनीष खत्री ने बताया कि मंगलवार को बाराकोट क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने तहरीर देकर शादी का झांसा देकर नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसे घर छोड़ गया। एसओ ने बताया कि आरोपी हरीश सिंह रावल के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 506 और पॉस्को अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। नाबालिग का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है। मामले की जांच की जा रही हैं

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पत्रकार विनोद मेहरा को मिली बड़ी जिम्मेदारी