ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: रक्षा जैव ऊर्जा अनुसंधान में किसान जवान विज्ञान मेला का शुभारम्भ केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री श्री अजय भटट ने किया, इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री ने 6 नई अनुसंधान सुविधाओं का भी उद्घाटन किया, जिनमें बायोमास और प्लाज्मा आधारित गैसीकरण प्रणाली, सभी मौसम के लिए बायोमेथेनेशन संयंत्र, प्लाज्मा गैसीकरण प्रणाली, स्वचालित फर्टिगेशन प्रणाली और उच्च ऊंचाई वाले सीवेज उपचार परीक्षण तल शामिल हैं, किसान जवान विज्ञान मेले में मंत्री श्री अजय भटट द्वारा प्रगतिशील किसानों और शोधकर्ताओं को सम्मानित किया गया तथा कारगिल नायकों और युद्ध विधवाओं और सेना इकाइयों और अर्धसैनिक बलों को 20 पुरस्कार; उद्योग और एमएसएमई को 20 पुरस्कार, और शिक्षा क्षेत्र में शोधकर्ताओं को 5 पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया साथ ही श्री भटट द्वारा टाईप द्वितीय आवासीय भवन का भूमि पूजन भी किया गया।
प्रदर्शनी में जैविक खेती, प्रौद्योगिकी गहन खेती, सौर ऊर्जा, हाइब्रिड ऊर्जा प्रणाली के प्रदर्शनी स्टॉल प्रमुख रूप से प्रदर्शित किए गए हैं। मेले के दौरान डीआईबीईआर ने बेहतर पैदावार वाले गुणवत्ता वाले बीज, पौधे और फलदार पौधे भी वितरित किए तथा मेले में ड्रोन के द्वारा प्रदर्शन किया गया।

Ad
Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  गौलापार में "रन फॉर मोदी" मैराथन का आयोजन, भाजपा संगठन से जुड़ी महिलाओं ने लिया हिस्सा