ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादाई कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 100वे एपिसोड को ऐतिहासिक स्वरूप देते हुए जन सहभागिता के साथ प्रदेश के सभी बूथों पर व्यापक पैमाने पर सुना गया। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा की जन जन से संवाद करने की भावना का ही परिणाम है कि प्रदेश समेत प्रत्येक देशवासी के मन में गूंज रही है। मन की बात कार्यक्रम में वोकल फ़ॉर लोकल और मिलेट को लेकर जागरूकता बढ़ाने एवं चारो धामों के जिक्र, सबसे अधिक लाभ यदि किसी प्रदेश को मिला है तो वह उत्तराखंड है। वही उन्होंने बताया की ऐतिहासिक और गौरवशाली अवसर में शामिल होने का मौका उत्तराखंड की देवतुल्य जनमानस को मिला, हेमंत द्विवेदी ने बताया की ‘मन की बात’ का सौ एपिसोड का सफर पूरा हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  चुनावी माहौल में जुमलों की हुई वर्षा: बल्यूटिया

उन्होंने बताया की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कार्यक्रम को खास बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए थे। इसके अलावा प्रदेश के सभी विद्यालयों, ग्राम सभा, डिग्री कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई में कार्यक्रम सुना और समझा। प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने बताया की पीएम मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण हर महीने के अंतिम रविवार को होता है, 3 अक्टूबर 2014 को शुरू हुए पीएम मोदी के इस मासिक रेडियो कार्यक्रम के सौ एपिसोड पूर्ण प्रसारित हो चुके हैं। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन लोगों का विशेष उल्लेख किया जो समाज और राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

Ad
Ad Ad