ख़बर शेयर करें -

मास्टर्स कप प्लस देहरादून में आयोजित की गई जिसमें हल्द्वानी हल्द्वानी वेट्रेस ने देहरादून वेट्रेंस को पेनाल्टी शूटआउट में 7-6 से हराकर विजय प्राप्त कर नेशनल 40 प्लस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया जिसमें टीम की कप्तानी श्री शरद अग्रवाल जी द्वारा की गई नवी पेनाल्टी में मैच का नतीजा निकला और नवी पेनल्टी गोविंद सिंह दसोनी द्वारा मारी गई टीम की जीत पर Y F C फुटबॉल क्लब के संरक्षक मुकेश बिष्ट जिला पंचायत उपाध्यक्ष नैनीताल आनंद सिंह दरमाल श्री ललित मेहरा जी संजय डबराल जी कृष्ण कुमार भाकुनी जी दलीप सिंह मेहरा एवम H.N. फुटबाल क्लब के समस्त फुटबॉल खिलाड़ियों द्वारा टीम को बधाई दी गई विनर टीम जून माह की 9 तारीख 10 तारीख और 11 तारीख को ऑल इंडिया मास्टर्स 40 प्लस टूर्नामेंट खेलने देहरादून जाएगी टीम की जीत पर टीम कोच पारस शाह टीम मैनेजर रमेश दरमाल टीम फिजियो देवेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा खुशी व्यक्त की गई|

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  अब्दुल मलिक से 2.68 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कार्रवाई शुरू