ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम द्वारा अपने वाहनों को मरम्मत और सर्विस कार्यों के लिए भेजा गया लेकिन संबंधित सर्विस सेंटर द्वारा वाहनों की मरम्मत और सर्विसिंग समय पर नहीं की जा रही है, जिस पर पर कड़ा रुख अपनाते हुए नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने अमित ऑटो व्हील्स प्राइवेट लिमिटेड को एक नोटिस जारी किया है जिसमें कहा गया है कि वाहनों की सर्विसिंग और मरम्मत ना होने की वजह से नगर निगम के कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है और डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम भी अवरोध हो रहा है, लिहाजा संबंधित सर्विस सेंटर द्वारा नगर निगम अधिनियम 1959, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अधिनियम 2016 का उल्लंघन किया जा रहा है, लिहाजा नगर निगम हल्द्वानी द्वारा भेजे गए वाहनों की मरम्मत और सर्विसिंग का काम समय अनुसार सुनिश्चित किया जाए अन्यथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अधिनियम 2016 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जा सकती है,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: सब्जियों क़े दाम तय...