सीड्स ऑफ़ इनोसेंस का सेंटर हल्द्वानी में ख़ुल चुका है, कुमाऊं के अलग अलग जगहों में लोंगो की परेशानी को देखते हुए सीड्स ऑफ़ इनोसेंस ने ये फैसला लिया, सीड्स ऑफ़ इनोसेंस सेंटर के उद्घाटन में सांसद अजय भट्ट, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत मौजूद रहे,
सीड्स ऑफ़ इनोसेंस प्रजनन चिकित्सा विशेषज्ञों की एक टीम है जो इन विट्रो फ़र्टिलाइज़ेशन IVF और जनन-शक्ति केंद्रों की एक सीरीज है, इसके अंतर्गत भ्रूणविज्ञानी, एंड्रोलॉजिस्ट, और अनुभवी डॉक्टर शामिल हैं जिनका काम और लोंगो को इंफ़र्टिलिटी से उबारने और सफल गर्भावस्था कायम करना है,….
सीड्स ऑफ़ इनोसेंस के केंद्र देश के आठ राज्यों में चल रहे हैं, सीड्स ऑफ़ इनोसेंस का सेंटर हल्द्वानी में खुलने से उन लोगों को राहत मिलेगी जो इलाज के लिए दिल्ली NCR और अन्य शहरों के चक्कर लगाते थे, सीड्स ऑफ़ इनोसेंस सेंटर के हल्द्वानी में खुलने से अब माता-पिता बनना आसान हुआ…….
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज को लाइक और फॉलो करें