ख़बर शेयर करें -

यदि आप कहीं आने जाने के लिए टैक्सी का इंतजाम देख रहे हैं तो खबर आपके लिए है, 27 जनवरी यानी आज से पूरे कुमाऊं में टैक्सी के पहिए जाम रहेंगे। टैक्सी चालकों ने ऑटोमेटेड वाहन फिटनेस सेंटर में वाहनों की फिटनेस को लेकर अवैध वसूली किए जाने का विरोध जताया है। जिसके तहत 27 जनवरी से हड़ताल का ऐलान किया गया है। टैक्सी महासंघ ने जिलाधिकारी और संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संभाग को पत्र लिखकर फिटनेस सेंटर की शिकायत भी की है, टैक्सी महासंघ यूनियन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया की फिटनेस सेंटर में कोई भी मानक तय नहीं हैं और न ही वाहन मालिक को इसके बारे में जानकारी दी जा रही है। फिटनेस सेंटर परिवहन विभाग से अधिकृत प्रदूषण केंद्रों से जारी प्रमाण पत्रों को अमान्य कर रहे हैं। महासंघ ने फिटनेस सेंटर को निजी हाथों से हटाने की मांग को लेकर 27 जनवरी से टैक्सी चालकों की हड़ताल का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें 👉  देवखड़ी नाला फिर से उफान पर. कार सवार बाल बाल बचे....

Ad
Ad Ad