ख़बर शेयर करें -

नैनीताल रोड स्थित वॉकवे मॉल के पास निर्माणाधीन नहर का आज कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने विभागीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया, इस दौरान पीडब्ल्यूडी द्वारा सुस्त गति से किए जा रहे कार्यों पर कमिश्नर दीपक रावत ने अपनी कड़ी नाराजगी भी जाहिर की है।उन्होंने कहा कि इसके कार्य को शुरू हुए काफी समय हो गया है, लेकिन अभी तक इसे पूरा नहीं किया जा सका है। साथ ही नैनीताल रोड की एक तरफ की सड़क बंद है, जिससे ट्रैफिक को भी दिक्कत हो रही है, ऐसे में उन्होंने सख्त लहजे में आगामी 30 अगस्त तक सड़क को खोलने के निर्देश दिए हैं।साथ ही उन्होंने बताया कि दूसरे साइट की नहर का कार्य बरसात के बाद शुरू किया जाएगा, उन्होंने बताया इस कार्य को पूरा करने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए से ऊपर का बजट जारी किया गया है। ऐसे में काम की गुणवत्ता भी बेहतर होनी चाहिए, यह निर्देश उन्होंने विभागीय अधिकारियों को दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Earthquake: उत्तर भारत में भूकंप के झटके....
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad