ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड : हल्द्वानी में घर में काम करने वाली एक नौकरानी ने अपने ही मालिक को ₹11 लाख का चूना लगा दिया, पुलिस के मुताबिक हल्द्वानी के रहने वाले राहुल ने हल्द्वानी कोतवाली में एक शिकायती पत्र दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि 2019 में अपने घर पर काम करने हेतु मधु निवासी कुमाऊं कालोनी दमुवाढुंगा काठगोदाम को रखा था। वर्तमान समय में 4500/- रू0 मासिक वेतन दिया जा रहा था। वर्ष -2022 से वादी के घर से कुछ धनराशि लगातार चोरी हो रही थी। छोटी धनराशि होने पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया, 22 जुलाई को को वादी द्वारा करीब 10 लाख रुपए अपनी अलमारी में रखे थे, नौकरानी मधु को उसके घर से गिरफ्तार कर घर से चोरी के 4,77,500/- रूपये नकद बरामद किए गए हैँ, पुलिस द्वारा बैंक डिटेल प्राप्त कर एवं जांच में अभियुक्ता के बैक खाते में चोरी के ₹630000/- जमा किया जाना प्रकाश में आया है। साथ ही पुलिस पूछताछ में अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि बैंक में उपरोक्त जाम की धनराशि चोरी की हैं, अभियुक्ता मधु का बैंक अकाउंट फ्रिज करने की कार्यवाही की जा रही हैं।

Ad
Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  न्यू थाना बनभूलपुरा हल्द्वानी