ख़बर शेयर करें -


दिनांक 6 दिसंबर 2023 से 8 दिसंबर 2023 तक तीन दिवसीय चले अंतर विद्यालय बास्केटबॉल चैंपियनशिप में आज सेमीफाइनल फाइनल मैच खेले गए। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि श्री मुकेश पाल अंतर्राष्ट्रीय भारोत्तोलक चैंपियन वर्तमान में उत्तराखंड पुलिस निरीक्षक ने बालक बालिकाओं से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दी।
बालिका वर्ग में पहला सेमीफाइनल मैच यूनिवर्सल कान्वेंट व एसकेएम के बीच खेला गया जिसमें यूनिवर्सल कन्वेंट ने एसकेएम को 24 -18 से हराया। दूसरा मैच इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल व टैगोर पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल ने टैगोर पब्लिक स्कूल को 31-4 से हराया।
बालक वर्ग में पहला सेमीफाइनल मैच इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल व गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया जिसमें इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल ने गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल को 44-32 से हराया। दूसरा मैच गुरु तेग बहादुर व सेंट थेरेसा के बीच खेला गया जिसमें सेंट थेरेसा ने गुरु तेग बहादुर को 28 -25 से हराया।
फाइनल मैच बालिका वर्ग में इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल व यूनिवर्सल कान्वेंट के बीच खेला गया जिसमें इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल ने यूनिवर्सल कन्वेंट को 27- 25 से हराया।
बालक वर्ग में फाइनल मैच इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल व सेंट थेरेसा के बीच खेला गया जिसमें सेंट थेरेसा ने इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल को 49-30 से हराया
बालक वर्ग और बालिका वर्ग में विजय ट्रॉफी क्रमशः सेंट थेरेसा व इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल को मिली। रनर अप ट्रॉफी बालिका वर्ग व बालक वर्ग में क्रमशः यूनिवर्सल कान्वेंट व इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल को मिली। साथी मोस्ट इमर्जिंग प्लेयर बालिका वर्ग में प्रेरणा आनंद इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल व बालक वर्ग में नमन बिष्ट सेंट थेरेसा को मिला। बेस्ट शूटर का किताब बालिका वर्ग में साक्षी बिष्ट इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल व बालक वर्ग में सलिल मेहता इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल को मिला। मोस्ट प्रोमिसिंग प्लेयर का किताब बालिका वर्ग में गीता डांगी यूनिवर्सल कान्वेंट व बालक वर्ग में दिव्यांशु कांडपाल सेंट थेरेसा को मिला।
अंत में चेयरपर्सन डॉक्टर गीतिका बल्यूटिया व प्रबंधक श्री दीपक बल्यूटिया ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए विजयी टीम को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस उपलक्ष में पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कैलाश भगत सचिव श्री मणि पुष्पक जोशी सिंथिया स्कूल के प्रधानाचार्य श्री प्रवीण रौतेला गुरु तेग बहादुर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री विजय जोशी शिवालिक इंटरनेशनल के श्री रमेश शर्मा एवरग्रीन स्कूल के श्री एल डी पाठक,क्वींस के श्री आर पी सिंह, ,श्री संजय बल्यूटिया, सौरभ पाठक, इंपीरियल स्कूल की श्रीमती राधा ऐठानी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सम्भागीय परिवहन हल्द्वानी द्वारा चैकिंग अभियान में 14509 वाहनों के किए चालान ,एवम 362 वाहनों को किया सीज ,

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad