ख़बर शेयर करें -

काठगोदाम शीशमहल वाटर फिल्टर प्लांट के पास बुधवार देर रात बेकाबू कार डिवाइडर से टकरा हवा में उछली और सड़क पर पलट गई। इस बीच पास के बरातघर से सड़क से पैदल जा रही युवती और किशोरी कार की चपेट में आ गई। इनमें एक की हालत गंभीर रूप से घायल हो गईं। उधर कार में पांच लोग सवार थे, उन्हें हल्की चोट आई है। पुलिस ने इनकी पहचान कर ली। शुक्रवार को इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
बुधवार देर रात बेरीनाग निवासी अंजलि (21) पुत्री मुन्ना कुमार और मुखानी हल्द्वानी निवासी लक्ष्मी (16) पुत्री बंसत राम नैनीताल रोड स्थित बरातघर से शादी से लौट रही थीं। उनकी टैक्सी फिल्टर प्लांट के पास खड़ी थीं। जब वे टैक्सी निकट पहुंचने वाली थीं तभी तेज गति से आ रही कार डिवाइडर से जा टकराई। उसके बाद हवा में उछलते हुए सड़क पर पलट गई। इस बीच अंजलि और लक्ष्मी कार की चपेट में आकर दोनों चोटिल हो गईं। इन्हें नैनीताल रोड स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। लक्ष्मी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं अंजलि की हालत गंभीर होने पर उसे बरेली रेफर कर दिया गया।
काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि अंजलि की हालत गंभीर है। कार में पांच लोग सवार थे। उन्हें भी चोट आई है। कार चालक की पहचान कर ली है। शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया जाएगा। कार को कब्जे में ले लिया है।

Ad
Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:भारी बारिश का रेड अलर्ट....