ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज रजिस्ट्रार ऑफिस में औचक छापेमारी की, इस दौरान मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, लंबे समय से हल्द्वानी रजिस्ट्रार कार्यालय हल्द्वानी में हो रही रजिस्ट्री में अनियमितताओं की शिकायत कमिश्नर तक पहुंच गई थी, शिकायतों पर हाल ही में प्राधिकरण द्वारा कई अवैध कॉलोनियों को सील करते हुए उनकी रजिस्ट्री पर रोक लगाने के निर्देश जारी किये थे लेकिन रजिस्ट्रार कार्यालय हल्द्वानी में एफिडेविट के आधार पर धड़ल्ले से रजिस्ट्री की जा रही थी, रजिस्ट्रार ऑफिस की सुरक्षा को लेकर भी सीसीटीवी कैमरे चेक किए, कमिश्नर ने कहा की प्राधिकरण द्वारा कई जगहों पर जमीन की खरीद और बिक्री को रोक लगाए जाने के बावजूद रजिस्ट्रार ऑफिस द्वारा रजिस्ट्री कराए जाने के मामले भी सामने आए है जिस पर उन्होंने गंभीरता से जांच कराने की बात कही है,

यह भी पढ़ें 👉  CRIME: तमंचे की रील बनानी पड़ी महंगी...
Ad
Ad Ad