ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़: जिला पंचायत उपाध्यक्ष पिथौरागढ़ कोमल मेहता ने जिला प्रशासन से अपील की है क़ी वह शीघ्र ही एक व्यापक अभियान चलाकर जनपद की सभी तहसीलों में सरकारी जमीनों व परिसम्पत्तियों में अवैध कब्जा कर रह रहे और संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन करें व उनके कब्जे से सरकारी जमीनों व परिसम्पत्तियों को छुड़ायें ताकि इन जमीनों व परिसम्पतियों का सार्वजनकि हित में उपयोग किया जा सके और इस प्रकार के तत्वों को शीघ्र जनपद से बाहर करें ताकि इन्हें समाज में सौहार्द बिगाड़ने का अवसर न मिल सके, कोमल मेहता ने कहा की राज्य के सीमान्त जनपदों में इस प्रकार के संदिग्ध व असत्यापित तत्व भारी संख्या में निवास कर रहे हैं और जहाँ कहीं भी खाली एवं निष्प्रोज्य सरकारी जमीन पर काबिज हो रहे है। इस प्रकार के तत्वों से जनपद के सामाजिक सौहार्द व समरसता को भविष्य में खतरा हो सकता है, लिहाज़ा प्रशासन जनपद की सभी तहसीलों से शीघ्र ही सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें जनपद से बाहर करने की कार्यवाही करें,

Ad
Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  जनपद नैनीताल के विकास खण्ड रामगढ में कृषि विभाग द्वारा जियो लाईन सिंचाई टैंक नई व्यवस्था कर कृषक पारम्परिक फसलंे उगा रहे हैं अब किसानों को वर्षा पर निर्भर नही रहना पडता है मुख्य कृषि अधिकारी बी.के.एस. यादव